¡Sorpréndeme!

Russia Ukraine War:यूक्रेन ने बताया परमाणु युद्ध का खतरा बढ़ा| Putin|Jelenski Ukraine Nuclear Plant

2022-04-27 407 Dailymotion

तरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन में परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर रूसी सैनिकों के कब्जे के बाद… वहां हादसे का खतरा काफी बढ़ गया है…. बारिश में अपना छाता थामे क्षतिग्रस्त संयंत्र के बाहर खड़े एजेंसी के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी ने कहा कि विकिरण का स्तर सामान्य है… लेकिन स्थिति अब भी ‘‘स्थिर’’ नहीं है. परमाणु संयंत्र के अधिकारियों को ‘‘सतर्क रहना होगा….